How to do Voter ID Correction online in Name, Address and other details, वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें ? अपना नाम, पता और अन्य डिटेल कैसे सही कराएं ?

How to do Voter ID Correction online ? वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें ?

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Voter Helpline App को डाउनलोड कर लें, फिर इसे खोल लें ।

सबसे पहले आपको Log in या Sign up करने का आप्शन दिखायी देगा । यदि आपका लोग इन पहले से नहीं बना है तो आप पहले Sign up वाले आप्शन में जाकर, अपने नाम और मोबाइल नo की सहायता से खुद को इस App के नए यूजर के तौर पर रजिस्टर कर लें और फिर उसके बाद इस एप्प में लॉग इन कर लें ।

Voter Helpline App Form 8
Voter Helpline App Form 8

लॉग इन करने पर आपको इसमें अलग – अलग रंगों के कई बॉक्स नजर आयेंगे जिनमें बायीं साइड में पहला बॉक्स Voter Registration का होगा । इस वोटर रजिस्ट्रेशन वाले बॉक्स पर क्लिक करें ।

अब एक नया पेज खुलकर आयेगा जिसमें कई आप्शन होंगे :-

  • इनमें सबसे ऊपर Form 6 for New Voter Registration का ऑप्शन होगा ।
  • फिर उसके नीचे Form 7 Deletion का ऑप्शन होगा ।
  • फिर उसके नीचे Form 8 Correction of Entries का ऑप्शन होगा ।

अपनी वोटर आईडी में सुधार करने के लिए आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करें ।

अब वोटर हेल्पलाइन का एक नया पेज खुलकर आएगा जिस पर लिखा होगा –

My name is Voter Mitra

I am personal digital assistant

इस पेज पर सबसे नीचे जाने पर एक Let’s Start का बटन होगा । इस बटन पर क्लिक करें ।

अब अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखायी देंगे :-

Voter Helpline App Form 8 Step 2
Voter Helpline App Form 8 Step 2
  • Yes, I have Voter ID number
  • No, I don’t have Voter ID number

यदि आपके पास अपना वोटर आईडी नंबर नहीं है तो आपको पहले Electoral Roll में अपना नाम सर्च करना होगा ।

यदि आपके पास अपना वोटर आईडी नंबर है तो सीधे पहले ऑप्शन – Yes, I have Voter ID number को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें । 

अब अगले पेज पर आपको अपना वोटर आईडी नंबर डालने के बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करना है और फिर Fetch Details के बटन पर क्लिक करना है । डिटेल्स फेच हो जाने के बाद आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है ।

अगले पेज पर आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का विवरण दिखायी देगा । यदि यह विवरण आपके ही वोटर आईडी कार्ड का है तो Next बटन पर क्लिक करें ।

अगले पेज पर आपको अपना नेम, सरनेम फिर अपना आधार कार्ड नंबर और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है ।

अब अगले पह पर आपको Correction of Entries in existing Electoral Roll वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है फिर Next बटन पर क्लिक करना है ।

अब अगले पेज पर आपको अपने वोटर आईडी कार्ड की उस एंट्री को सेलेक्ट करना है जिसमें गलती है और जिसे आप सही कराना चाहते हैं । जैसे यदि आपको अपने नाम में करेक्शन कराना हो तो नेम में सेलेक्ट कर लें और आगे बढ़ें ।

आगे आपको सेलेक्ट की गयी एंट्री के लिए सही वैल्यू भरनी है और उसके समर्थन में कोई वैलिड डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना है । ध्यान रहे कि डॉक्यूमेंट का साइज़ 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए ।

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद इसके आगे डिक्लेरेशन वाले पेज में भी जगह और डेट भरकर Done पर क्लिक कर दें और फिर अपने फॉर्म 8 को एकवार प्रीव्यू करके देख लें और सबकुछ सही होने पर Confirm बटन पर क्लिक कर दें ।

आपका फॉर्म 8 successfully सबमिट हो जाने पर Thank You लिखकर आयेगा और एक Reference ID भी दिखायी देगी । इस Reference ID को अपने पास नोट करके रख लें । 30 दिन के अंदर संशोधन होने के बाद आपको अपना नया Voter ID Card प्राप्त हो जायेगा ।

देखिए सरकारी योजनाओ से संबंधित अन्य जानकरी :-

https://onlinejankari24.com/category/sarkari-yojana/

देखिए सरकारी सेवाओं से संबंधित जानकरी :-

https://onlinejankari24.com/category/govt-services/

Author Profile

Arvind Kumar
Arvind Kumar
अरविन्द कुमार एक साइंस ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से B. Sc. की है । अरविन्द कुमार टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनियां से भली-भांति परिचित हैं तथा इंटरनेट सर्च के माध्यम से जरुरी सूचनाओ और जानकरी को ढूढकर उसका सही उपयोग करने में विश्वास रखते हैं ।
Latest Entries

Leave a Comment