ऑनलाइन अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं ? How to apply for new voter ID Card online ?

How to apply for new vote online : देश में लोकसभा चुनावो का ऐलान हो चुका है । ऐसे में आपका वोट डालना भी बहुत जरुरी है । अपना वोट अवश्य दें । यदि आपका वोट अभी तक नहीं बना है तो आप घर बैठे ही अपना नया वोट बनवा सकते हैं । आइए जानते कि नया वोट बनवाने के लिए आपको क्या करना होगा ?

How to apply for new voter ID card, अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं ?

नया वोट बनाने के लिए आवेदन करने से पहले यह निश्चित कर लें कि आप इसके लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, जो इस प्रकार हैं :-

Eligibility for new voter ID registration, नया वोट बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता :

  • आवेदनकर्ता को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • उसकी आयु निर्धारित तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • उसे उस क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए जहाँ वह अपना वोट बनवाना चाहता है ।
  • उसे वोट बनवाने के लिए योग्य घोषित नहीं किया गया होना चाहिए ।

यदि आप ये सब निर्धारित योग्यताएं रखते हैं तो आप अपना नया वोट बनवा सकते हैं ।

इसके दो तरीके हैं :- ऑफलाइन, ऑनलाइन ।

ऑफलाइन तरीका :

ऑफलाइन तरीके में आपको अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाकर वहाँ के बूथ लेवल ऑफिसर, BLO से मुलाकात करनी होगी और उन्हें अपना नया वोट बनाने के लिए कहना होगा । 

नया वोट बनाने के लिए फार्म संख्या 6 भरा जाता है । फॉर्म 6 भरने के बाद, उसके ऊपर निर्धारित जगह पर अपना एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपका दें और अपनी पहचान व निवास का प्रमाण पत्र तथा अपनी आयु का एक मान्य प्रमाण पत्र उस फार्म के साथ लगाकर BLO के पास जमा कर दें । BLO अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जाकर यह फॉर्म जमा कर देगा और कुछ ही दिनों में आपका नया वोट बन जाएगा ।

ऑनलाइन तरीका :- 

ऑनलाइन यानि घर बैठे अपना नया वोट बनवाने के लिए भी आपके पास दो तरीके हैं :-

या तो आप चुनाव आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, वहां ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर अपना नया वोट बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, या फिर आप चुनाव आयोग द्वारा बनायी गयी, Voter Helpline App के जरिए अपने मोबाइल से भी अपना नया वोट बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

आइए सबसे पहले बात करते हैं पहले तरीके की ।

चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना वोट कैसे बनवाएं ? 

इसके लिए आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट, voters.eci.gov.in पर visit करना होगा ।

Official Website of Election Commission of India, voters.eci.gov.in
Official Website of Election Commission of India, ECI

 इस वेबसाइट पर आपको ऊपर, बाई तरफ FORMS का एक टैब नजर आएगा जिसके नीचे कई अलग-अलग बॉक्स बने हुए दिखाई देंगे । इनमें सबसे पहले बॉक्स, New registration for general electors के अंदर आपको Fill Form 6 का एक बटन नजर आएगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है ।

क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आयेगा जिसमें सबसे पहले आपको Login या फिर Sign Up करने के लिए कहा जाएगा । यदि आपका Login पहले से बना नहीं है तो आप पहले Sign Up वाले ऑप्शन में जाकर पहले अपने नाम और मोबाइल नंबर के जरिए खुद को वहां रजिस्टर कर लें और फिर इस वेबसाइट पर Login कर लें ।

Login करने के बाद आपको फिर से वही प्रक्रिया दोहरानी है ।  voters.eci.gov.in पर जाकर वहां मौजूद Fill Form 6 वाले बटन पर क्लिक करना है । अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें नया वोट बनाने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म 6 भरने का विकल्प दिखायी देगा ।

Online Form 6 for New Voter ID Registration
Online Form 6 for New Voter ID Registration

इसमें सबसे पहले आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है, फिर जिला और उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र को सिलेक्ट करके नीचे Next के बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे आपकी Personal Details भरने का ऑप्शन आएगा । इसमें आपको अपना नेम, सरनेम भर देना है, फिर उसके नीचे अपना एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ भी वेबसाइट पर अपलोड कर देना है और फिर से Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।

Online Form 6 for New Voter ID Registration Personal Details Page
Online Form 6 for New Voter ID Registration Personal Details Page

उसके बाद आपको अपने रिलेटिव, फादर, मदर, हस्बैंड आदि की डिटेल भरनी होगी । उसके बाद Contact Details में अपना मोबाइल नंबर और फिर Aadhaar Details में अपने आधार कार्ड का नंबर भरना होगा ।

उसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है और फिर अगले ऑप्शन में अपनी डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद डेट ऑफ बर्थ का कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ ऑनलाइन अपलोड करना होगा। 

उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने प्रेजेंट ऐड्रेस की डिटेल भरनी हैं और अपने एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट भी ऑनलाइन अपलोड करना है ।

उसके बाद अगला ऑप्शन दिव्यांग जनो के लिए है । यदि आपको कोई डिसेबिलिटी है तो निर्धारित स्थान पर भर दें, अन्यथा आगे बढ़ें ।

अगले ऑप्शन में आपको अपने किसी ऐसे फैमिली मेंबर की डिटेल भरनी है जिसका नाम पहले ही उसे क्षेत्र की वोटर लिस्ट में शामिल हो ।

उसके आगे Declaration का ऑप्शन है जिसमें आपको अपना विलेज / टाउन, स्टेट, जिला आदि भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है और फिर सबसे लास्ट में कैप्चा कोड को ठीक से भरकर सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

OTP वेरीफाई होने के बाद Preview and Submit वाले बटन पर क्लिक करें । आपको अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म दिखाई देगा, जिसे एक बार चेक कर लें और सब कुछ सही होने पर फॉर्म को फाइनली सबमिट कर दें । 

यह तो हुआ चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से नया वोट बनाने का तरीका ।

चुनाव आयोग की एप्प, Voter Helpline App के जरिए अपने मोबाइल से अपना नया वोट बनाने का तरीका जानिए हमारी अगली पोस्ट में :-

How to apply online for new voter id by Voter Helpline App ? वोटर हेल्पलाइन एप्प की मदद से ऑनलाइन नया वोट कैसे बनाएं ?

Author Profile

Arvind Kumar
Arvind Kumar
अरविन्द कुमार एक साइंस ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से B. Sc. की है । अरविन्द कुमार टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनियां से भली-भांति परिचित हैं तथा इंटरनेट सर्च के माध्यम से जरुरी सूचनाओ और जानकरी को ढूढकर उसका सही उपयोग करने में विश्वास रखते हैं ।
Latest Entries

1 thought on “ऑनलाइन अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं ? How to apply for new voter ID Card online ?”

Leave a Comment