पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानें, How to Apply for PM Surya Ghar Yojana 2024 ? know step by step Process :

Apply for PM Surya Ghar Yojana 2024 : हमारे पीएम, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा, 15 फरवरी 2024 को शुरू की गयी PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024, जिसमें घरो की छतो पर सोलर पैनल लगाने के लिए भारत सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है । आईए जानते हैं कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

How to Apply for PM Surya Ghar Yojana ? पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

Step 1 :

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप PM Surya Ghar Yojana की वेबसाइट, pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करें । वहां आपको Apply For Rooftop Solar का एक लिंक दिखायी देगा । इस लिंक के ऊपर क्लिक करें ।

Apply for pm surya ghar yojana step 1
Apply for PM Surya Ghar Yojana Step 1

Step 2 :

अब एक नया पेज खुलकर आयेगा जिस पर आपको Register Here और Login Here के 2 आप्शन दिखायीं देंगे । आपको पहले Register Here वाले आप्शन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सबसे पहले अपना प्रदेश और उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करना है, फिर उसके बाद अपनी मौजूदा बिजली कंपनी को सेलेक्ट करके उसके आगे वाले बॉक्स में अपने बिजली कनेक्शन का नंबर भरना है और फिर Next पर क्लिक कर देना है ।

Apply for pm surya ghar yojana step 2
Apply for PM Surya Ghar Yojana Step 2

Step 3 :

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको वेबसाइट के Login Here वाले आप्शन पर जाकर अपने बिजली उपभोक्ता नंबर और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से वेबसाइट में लॉग इन कर लेना है ।

उसके बाद आपको अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई करना है । इसके लिए आपको वेबसाइट लॉग इन के अंदर ही ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ।

ऑनलाइन फॉर्म में सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको उसे सबमिट कर देना है और फिर DISCOM की तरफ से फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने का इंतजार करना है ।

Step 4 :

DISCOM से फिजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाने के बाद आप अपने एरिया के किसी भी DISCOM रजिस्टर्ड वेंडर से अपने घर की छत के ऊपर Roof Top Solar Panel लगवा सकतें हैं ।

अपने एरिया के DISCOM रजिस्टर्ड वेंडर्स की लिस्ट भी आपको PM Surya Ghar Yojana की Official Website पर मिल जायेगी । इसके लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें :-

https://pmsuryaghar.gov.in/VendorList/statewiseVendor

( इस लिंक पर आपको पीएम सूर्य घर योजना के लिए state wise vendor list दिखायी देगी । इसमें आपको पहले अपने प्रदेश और फिर अपने मौजूदा बिजली बोर्ड या फिर बिजली कंपनी को सेलेक्ट करना होगा और फिर उसके सामने लिखे Click Here के आप्शन पर क्लिक करना होगा । इससे आपके सामने आपके एरिया के सभी DISCOM रजिस्टर्ड वेंडर्स की लिस्ट फ़र्म के नाम और उनकी E-mail ID के साथ खुलकर आ जायेगी । आप इनमें से किसी भी वेंडर से अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवा सकते हैं । )

Step 5 :

रूफ टॉप सोलर सिस्टम के इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको प्लान की डिटेल्स सबमिट करके नेट मीटर के लिए अप्लाई करना है ।

नेट मीटर लग जाने के बाद DISCOM की तरफ से इंस्पेक्शन किया जायेगा और फिर योजना के लिए commissioning certificate जारी किया जायेगा । यह सर्टिफिकेट आपको ऑनलाइन PM Surya Ghar Yojana के पोर्टल पर ही प्राप्त होगा ।

Step 6 :

commissioning certificate प्राप्त हो जाने के बाद आपको पोर्टल पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरकर अपने कैंसिल चेक की कॉपी को पोर्टल पर अपलोड करना होगा और पीएम सूर्य घर योजना की सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा ।

सब कुछ सही होने पर आपको पीएम सूर्य घर योजना की सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जायेगी । इस प्रक्रिया में लगभग 30 दिनों का समय लगता है । 30 दिनों के अंदर योजना की सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी ।

अपनी इस पोस्ट, How to Apply for PM Surya Ghar Yojana ? पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ? में हमने पीएम सूर्य घर योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की जानकरी दी ।

इस योजना में आवेदन करने Eligibity ( पात्रता ) क्या है ? और आवेदन करने के लिए आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी ?

इस बारे में जानकरी प्राप्त करने के लिए पढ़ें, PM Surya Ghar Yojana, के बारे में हमारी पिछली पोस्ट :-

पीएम सूर्य घर योजना 2024 क्या है ? What is PM Surya Ghar Yojana 2024 ?

आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें ।

और अगर आपका कोई सवाल हो या फिर आपको कोई राय देनी हो तो इस पोस्ट के ऊपर कमेंट करके अपनी राय जरुर दें । धन्यवाद ।

Author Profile

Arvind Kumar
Arvind Kumar
अरविन्द कुमार एक साइंस ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से B. Sc. की है । अरविन्द कुमार टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनियां से भली-भांति परिचित हैं तथा इंटरनेट सर्च के माध्यम से जरुरी सूचनाओ और जानकरी को ढूढकर उसका सही उपयोग करने में विश्वास रखते हैं ।
Latest Entries

1 thought on “पीएम सूर्य घर योजना 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानें, How to Apply for PM Surya Ghar Yojana 2024 ? know step by step Process :”

Leave a Comment