how to check your name in voter list ? देश में नई केन्द्रीय सरकार के गठन के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो गयी है । यह चुनाव 7 चरणों में होंगे । पहले चरण के लिए19 अप्रैल को और आखिरी के लिए 1 जून को वोट डालें जायेंगे । भारतीय चुनाव आयोग इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है । आप भी अपना वोट जरूर डालें !
लेकिन वोट डालने के लिए आपके क्षेत्र की वोटर लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है । और वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं, यह आप अब घर बैठे ही चेक कर सकते हैं । कैसे ? आइए जानते हैं !
Contents
How to check your name in voter list ? वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के दो तरीके हैं :-
- चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ।
- Voter Helpline App के माध्यम से ।
आइए जानते हैं पहले तरीके के बारे में :-
वेबसाइट के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ? how to check your name in voter list by ECI Website ?
इसके लिए सबसे पहले आपको वोट सर्च करने के लिए बनायी गयी Election Commission of India, ECI की ऑफिशल वेबसाइट, electoralsearch.eci.gov.in पर जाना होगा ।
यह पोर्टल खुलते ही आपको अपना वोट सर्च करने के लिए पेज के ऊपर ही तीन ऑप्शन बने नजर आएंगे :-
विवरण द्वारा खोजें / Search by Details, ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC, मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile
मोबाइल द्वारा अपना वोट खोजने के लिए आपका मोबाइल नo आपके वोट से लिंक होना चाहिए ।
और ईपीआईसी द्वारा वोट खोजने के लिए आपको अपना ईपीआईसी नo पता होना चाहिए ।
यदि ऐसा नहीं है तो फिर आप विवरण द्वारा खोजें / Search by Details ऑप्शन का ही प्रयोग करें ।
इस आप्शन में सबसे पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है और फिर भाषा । भाषा आपके राज्य के हिसाब से अपने आप ही शो हो जायेगी । आप उसे सेलेक्ट कर लें ।
उसके बाद नीचे, Personal Details में पहले आपको अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और फिर अपने रिलेटिव का फर्स्ट नाम और लास्ट नेम दिए गए बॉक्स के अंदर भरना है ।
फिर Birth Details वाले बॉक्स में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ या फिर आयु और उसके आगे Select Gender वाले बॉक्स में अपना लिंग ( पुरुष / महिला ) सेलेक्ट कर लेना है ।
फिर उनके नीचे, Location Details वाले बॉक्स में पहले आपको अपना जिला और फिर अपना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेलेक्ट करना है।
उसके बाद फिर इनके नीचे दिए Captcha Code, कैप्चा कोड को Enter Captcha वाले बॉक्स में सही से भरने के बाद Search वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।
यदि आपके द्वारा भरी गयीं सभी डिटेल्स पूरी तरह सही हुईं और आपका नाम उस विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में शामिल हुआ तो आपको अपने वोट का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा ।
यह तो हुआ चुनाव आयोग की वेबसाइट के जरिए अपना वोट सर्च करने का तरीका, आइए अब जानते हैं Mobile App वाले तरीके के बारे में :-
Voter Helpline App के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store पर जाकर वहां से चुनाव आयोग की Voter Helpline App डाउनलोड करनी होगी ।
डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद Voter Helpline App को खोल लें और फिर अपना नाम और मोबाइल नo डालकर खुद को इस App के नए यूजर के तौर पर रजिस्टर करा लें ।
रजिस्टर करने के बाद आप इस App में लॉग इन करेंगे तो वहां ऊपर ही आपको Search Your Name in Electoral Roll का एक सर्च बॉक्स दिखायी देगा जिस अपर क्लिक करने पर आपको इस बार 3 नहीं, बल्कि 4 ऑप्शन्स दिखायी देंगे :-
- Search by Mobile
- Search by Bar / QR Code
- Search by Details
- Search by EPIC
Search by Mobile का प्रयोग करने के लिए आपका मोबाइल नo आपके वोट से लिंक होना चाहिए ।
Search by EPIC के लिए आपको अपना EPIC No. पता होना चाहिए ।
Search by Bar / QR Code का प्रयोग करने के लिए आपके पास अपना Bar Code युक्त Voter ID Card उपलब्ध होना चाहिए ।
अगर यह सब आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आप Search by Details वाले आप्शन पर जायें । फिर उसमे अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और फिर अपने रिलेटिव का फर्स्ट नाम और लास्ट नेम दिए गए बॉक्स के अंदर भर दें ।
उसके नीचे फिर अपनी Age भर दें और Gender सेलेक्ट कर लें ।
फिर उनके नीचे सबसे पहले अपना स्टेट, फिर जिला और फिर अपना विधानसभा क्षेत्र सेलेक्ट कर लें ।
फिर सबसे नीचे दिए गए Search के बटन पर क्लिक कर दें ।
अगर आपकी डिटेल्स सही हुईं और आपका नाम उस क्षेत्र की वोटर लिस्ट में शामिल हुआ तो आपको अपने वोट का पूरा विवरण अपने मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा ।
यदि डिटेल्स सही होने के बाद भी आपको आपका विवरण नहीं मिलता है, तो इसका मतलब यह है कि आपका वोट उस क्षेत्र की वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं है और आपको अपना नया वोट बनवाना पड़ेगा ।
आप घर बैठे ही, ऑनलाइन अपना नया वोट बनवा सकते हैं । इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-
How to apply for new voter ID Card Online, ऑनलाइन अपना नया वोटर आईडी कैसे बनाएं ?
उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी । इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें ।
आपका कोई सवाल हो, या फिर कोई सुझाव हो तो इस पोस्ट के ऊपर कमेंट करके हमें जरुर बताएं । धन्यवाद ।
Author Profile
- अरविन्द कुमार एक साइंस ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से B. Sc. की है । अरविन्द कुमार टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनियां से भली-भांति परिचित हैं तथा इंटरनेट सर्च के माध्यम से जरुरी सूचनाओ और जानकरी को ढूढकर उसका सही उपयोग करने में विश्वास रखते हैं ।
Latest Entries
- BlogApril 26, 2024Online Jankari about Inheritance tax – Virasat Kar, इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर की ऑनलाइन जानकारी – What is inheritance tax ? आखिर क्या होता है यह इन्हेरिटेंस टैक्स ? क्या अपने देश में कभी विरासत कर लगता था ? इस समय देश में क्या है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर का प्रावधान ?
- Sarkari YojanaMarch 27, 2024पीएम सूर्य घर योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार गति शक्ति कार्यक्रम से जोड़ने को कर रही विचार, Big update regarding PM Surya Ghar Yojana, government is considering linking it with Gati Shakti program :
- Sarkari YojanaMarch 24, 2024What is Sukanya Samriddhi Yojana ? What are its benefits ? क्या है सुकन्या समृद्धि योजना ? क्या हैं इसके लाभ ?
- Govt ServicesMarch 22, 2024How to do Voter ID Correction online in Name, Address and other details, वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें ? अपना नाम, पता और अन्य डिटेल कैसे सही कराएं ?