Online Jankari about Inheritance tax – Virasat Kar, इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर की ऑनलाइन जानकारी – What is inheritance tax ? आखिर क्या होता है यह इन्हेरिटेंस टैक्स ? क्या अपने देश में कभी विरासत कर लगता था ? इस समय देश में क्या है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर का प्रावधान ? 

Contents

Online Jankari about Inheritance tax – Virasat Kar, इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर के बारे में ऑनलाइन जानकारी – What is inheritance tax ? आखिर क्या है यह इन्हेरिटेंस टैक्स ? क्या अपने देश में कभी विरासत कर लगा करता था ? इस समय देश में क्या है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर का प्रावधान ?

What is inheritance tax ? क्या होता है इनहेरिटेंस टैक्स या विरासत कर ?

What is inheritance tax ? इनहेरिटेंस टैक्स - विरासत कर क्या है ?
What is inheritance tax ? इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर क्या है ?

इनहेरिटेंस टैक्स यानि की विरासत कर असल में लोगों को अपने माता-पिता या फिर अन्य पूर्वजों द्वारा विरासत में मिलने वाली संपत्ति पर लगने वाले कर को कहते हैं । 

जी हां आप सही समझे, अगर किसी को अपने माता-पिता या फिर दादा-दादी या अपने अन्य पूर्वजो की मृत्यू के बाद उनसे कोई चल-अचल धन संपत्ति उनकी विरासत के रूप में प्राप्त होती है तो उस पर लगने वाले कर को ही विरासत कर या इन्हेरिटेंस टैक्स कहा जाता है ।

Was there ever any inheritance tax in India ? Did the Congress government impose inheritance tax ? क्या भारत में कभी इनहेरिटेंस टैक्स लगता था ? क्या कांग्रेस की सरकार ने इन्हेरिटेंस टैक्स लगाया था ?

Was there ever any inheritance tax in India ? क्या भारत में कभी इनहेरिटेंस टैक्स लगता था ?
Was there ever any inheritance tax in India ? क्या भारत में कभी इनहेरिटेंस टैक्स लगता था ?

जी हाँ यह बात तो सच है कि इनहेरिटेंस टैक्स यानि कि विरासत कर भारत में एक जमाने मे जरूर लगा करता था और इसे कांग्रेस की सरकार द्वारा ही लगाया गया था, और ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारत की आजादी के बाद का समय था और उस समय पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार थी ।

भारत की आजादी के बाद, सन 1953 में तत्कालीन भारत सरकार ने देश का राजस्व बढ़ाने और आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए इन्हेरिटेंस टैक्स यानि विरासत कर का प्रावधान किया था जिसे संपत्ति शुल्क अधिनियम 1953 कहा गया था । यानि उस समय लोगों को अपने माता-पिता एवं पूर्वजों की मृत्यू के बाद उनसे विरासत के रूप में मिलने वाली धन- संपत्ति पर सरकार को टैक्स चुकाना होता था । इसे तब संपत्ति शुल्क या फिर डेथ टैक्स कहा जाता जाता था ।

What was the provision of inheritance tax then ? How much tax did people have to pay as inheritance tax ? क्या था तब इन्हेरिटेंस टैक्स का प्रावधान ? लोगों को विरासत कर के रूप में कितना टैक्स देना होता था ?

संपत्ति शुल्क अधिनियम 1953 के हिसाब से तब के लोगों को अपने माता-पिता या फिर दादा-दादी से मिलने वाली संपत्ति का बाजार मूल्य 20 लाख से ज्यादा होने पर उन्हें इस पर 85% कर का भुगतान करना होता था जो कि बहुत ज्यादा था, और इसीलिए बाद में इस इन्हेरिटेंस टैक्स यानि विरासत कर की बहुत आलोचना होने लगी जिसके बाद सन 1985 में इसे हटा लिया गया, और उसे समय भी देश में कांग्रेस की ही सरकार थी ।

कांग्रेस की सरकार ने लगाया फिर कांग्रेस की सरकार ने ही हटा लिया इन्हेरिटेंस टैक्स ?

जी हां यह बात बिल्कुल सही है कि विरासत कर यानि इन्हेरिटेंस टैक्स को 1953 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा ही लगाया गया था, लेकिन इस टैक्स की आलोचना के बाद इसे 1985 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार द्वारा ही हटा लिया गया । उसे समय स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी देश के प्रधानमंत्री थे । यानी आप यह कह सकते हैं कि देश के पूर्व कांग्रेसी प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही 1985 में इन्हेरिटेंस टैक्स को खत्म किया था ।

What is the current inheritance tax provision ? अभी क्या है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर का प्रावधान ?

राजीव गांधी की सरकार द्वारा 1985 में इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को हटा लिए जाने के बाद इसे देश में दोबारा लागू नहीं किया गया । यानि आप कह सकते हैं कि इस समय अपने देश में इन्हेरिटेंस टैक्स या विरासत कर कोई प्रावधान नहीं है ।

लेकिन फिर इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को लेकर देश में इतनी चर्चा क्यों हो रही है ? असल में इसके पीछे सैम पित्रोदा का दिया एक बयान है जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी लगातार हमला कर रहें हैं और इसीलिए देश में इसकी इतनी चर्चा हो रही है ।

सैम पित्रोदा कौन हैं और उन्होंने इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर के बारे में ऐसा क्कोया बयान दिया है, जानने ले लिए पढ़ें Hindi News Point की यह पोस्ट :-

कौन हैं सैम पित्रोदा ? क्या है सैम पित्रोदा का वह बयान जिसके बाद मचा है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को लेकर बवाल ?

पाइए सरकारी योजनाओ की जानकारी :-

Sarkari Yojana Info in Hindi, सरकारी योजना जानकारी हिंदी में

पाइए सरकारी सेवाओ की जानकारी :-

Govt Services Info in Hindi, सरकारी सेवाओ की जानकरी हिंदी में

Author Profile

Arvind Kumar
Arvind Kumar
अरविन्द कुमार एक साइंस ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से B. Sc. की है । अरविन्द कुमार टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनियां से भली-भांति परिचित हैं तथा इंटरनेट सर्च के माध्यम से जरुरी सूचनाओ और जानकरी को ढूढकर उसका सही उपयोग करने में विश्वास रखते हैं ।
Latest Entries

1 thought on “Online Jankari about Inheritance tax – Virasat Kar, इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर की ऑनलाइन जानकारी – What is inheritance tax ? आखिर क्या होता है यह इन्हेरिटेंस टैक्स ? क्या अपने देश में कभी विरासत कर लगता था ? इस समय देश में क्या है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर का प्रावधान ? ”

Leave a Comment